सामाजिक संगठनों ने किया होडल की नम्रता का सम्मान
होडल, 28 अप्रैल (निस)
यूपीएससी परीक्षा में होडल की नम्रता अग्रवाल द्वारा 214वां रैंक हासिल करने पर उनके बल्लभगढ़ स्थित निवास स्थान पर होडल निवासियों और विभिन्न संस्थाओं द्वारा उनका सम्मानित किया गया। नम्रता एक मध्यवर्गीय परिवार से हैं।
इस अवसर पर अलायंस क्लब होडल प्रधान खिलौनी बंसल, अग्रवाल सभा होडल पूर्व प्रधान सुनील मित्तल, व्यापार मंडल होडल प्रधान श्यामसुंदर मंगला, जैन समाज होडल पूर्व प्रधान डॉ. राजेश जैन, अनिल सिंगला, अग्रकुल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र पाल सिंगला, प्रदेश के महासचिव कन्हैयालाल गर्ग, प्रदेश सचिव नवीन कुमार जिंदल, धोजिया संगठन के प्रधान कैलाश चंद गर्ग, राजू गोयल, रौनक गर्ग, सुनील गोयल टैंट वाले, भगवान दास गर्ग अध्यक्ष वैश्य अग्रवाल सभा, पीयूष गोयल एवं अजय सिंगला प्रमोद गोयल, प्रवीण मित्तल, गोपाल गोयल , लोकेश मंगला, जितेन्द्र सिंगला ,केदारनाथ अग्रवाल, गोकुलेश प्रसाद, डॉ. दीपक सिंगला आदि मौजूद थे।