सेवा भावना से मजबूत होती है सामाजिक व्यवस्था: अरविंद शर्मा
पात्र महिलाओं को मंत्री ने सौंपे पेंशन के चेक
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सेवा भावना के लक्ष्य के साथ गरीब, वंचित व पात्र परिवारों के उत्थान को समर्पित है। उन्होंने कहा कि सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ-साथ अच्छी भावना के साथ सेवाभाव दिखाने वाले समाजसेवियों के प्रयासों से भी सामाजिक व्यवस्था मजबूत होती है।
सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा मंगलवार देर शाम को मुगलपुरा स्थित टीटू धर्मशाला में बी.के.के . मैमोरियल ट्रस्ट रोहतक व विजय कत्याल परिवार गोहाना द्वारा आयोजित 39वें विधवा एवं पात्र वार्षिक पेंशन वितरण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने 300 से अधिक पात्र महिलाओं में 13 लाख रुपये की राशि के पेंशन स्वरूप चेक वितरित किये।
उन्होंने समाजसेवी विजय कत्याल व उनके परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इतने लंबे अरसे से विधवाओं एवं पात्रों को पेंशन वितरण के कार्यक्रम करते हुए वो जो मदद कर रहे हैं, उससे बहुत सारे परिवारों की परेशानी दूर हो रही हैं।
इस अवसर पर जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव एवं डेरा बाबा लक्ष्मण पुरी, गोहाना के महंत कमल पुरी महाराज, कार्यक्रम संयोजक विजय कत्याल, डॉ. परमानंद महाराज, अनाज मंडी प्रधान श्यामलाल वशिष्ठ, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल व प्रवीण खुराना, पार्षद भगवती राजपाल, अंजू कालडा आदि भी मौजूद रहे।
