6000 नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, रोहतक का निकला मास्टरमाइंड
सीआईए नरवाना की टीम ने जुलाना में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6000 अल्प्राजोलम नशीली गोलियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रोहतक के पाड़ा मोहल्ला निवासी केशव गांधी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय बताया जा रहा है।
टीम प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि एसपी कुलदीप सिंह के निर्देश और डीएसपी कमलदीप राणा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई हुई। सहायक उपनिरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में टीम को सूचना मिली थी कि केशव गांधी सोनिया इंटरनेशनल स्कूल के पास भारी मात्रा में नशीली गोलियों के साथ मौजूद है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर आरोपी को स्कूटी सहित दबोच लिया।
ईटीओ सुब्रत शर्मा की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें गत्ते के 10 डिब्बों से 6000 अल्प्राजोलम गोलियां बरामद की गईं। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22सी/61/85 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।