सड़कों के पैचवर्क में भ्रष्टाचार की बू
गुरुग्राम की जनता सड़कों के नाम पर गड्ढों में चल रही है। जलभराव के बाद सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और अब जब दिखाने के लिए पैचवर्क का काम किया जा रहा है तो इसमें भी भ्रष्टाचार की बू आ रही है। यह बात कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने कही। पंकज डावर शनिवार को बसई रोड पर पहुंचे और सड़क के पैचवर्क का जायजा लिया। इस अवसर पर लोगों ने उन्हें दिखाया कि यहां किस तरह से पैचवर्क के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जिस सड़क को नया बनाना चाहिए था, उसे पैचवर्क करके सरकार और प्रशासन अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। लोगों ने कहा कि पैचवर्क में भी बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। पंकज डावर के सामने ही लोगों ने पैचवर्क को खुरचा तो भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष ने स्वयं भी इसका निरीक्षण करते हुए पैचवर्क को खुरचा और सारा मलबा हाथों में आ गया। पंकज डावर ने कहा कि ऐसा पैचवर्क तो किसी पिछड़े इलाके में भी नहीं होता जैसे गुरुग्राम में सड़कों पर किया जा रहा है। सड़कों पर जो भी पैचवर्क किया जा रहा है, उन पर होने वाले खर्च का सरकार को हिसाब-किताब लेना चाहिए। ऐसा न हो कि कहीं पैचवर्क के नाम पर सड़कें बनाने का ही भुगतान हो जाए। पंकज डावर ने कहा कि लंबे समय से शहर की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हो गये हैं और जनता बेहाल हो चुकी है, लेकिन शासन-प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। जो भी सड़कें टूटी हैं, उनको बनाने में कोई खास दिलचस्पी नजर नहीं आ रही। रेत-मिट्टी में ही पैचवर्क करके संबंधित विभाग ने अपने काम को पूरा हुआ दिखा दिया है।