मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर में ‘स्मार्ट चोरी’ : महिला साथी संग आया चोर मिनटों में उड़ाए लाखों के गहने, CCTV फुटेज ने खोला चोरी का राज

झज्जर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिटी और सदर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित राधेश्याम ज्वैलर्स की दुकान में पल भर में लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए। वारदात इतनी सफाई से हुई कि...
Advertisement

झज्जर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिटी और सदर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित राधेश्याम ज्वैलर्स की दुकान में पल भर में लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए। वारदात इतनी सफाई से हुई कि दुकानदार को शाम तक इसका अंदाजा तक नहीं हुआ। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है, जिसमें एक युवक महिला के साथ दुकान में आता है और कुछ ही मिनटों में सुनियोजित ढंग से सोने के आभूषणों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो जाता है।

Advertisement

कैसे हुई वारदात

दुकानदार राधेश्याम ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 1 बजे एक महिला के साथ एक युवक दुकान में आया और चांदी के जेवर देखने की बात कही। महिला चांदी के गहने देखने लगी, जबकि युवक बार-बार अलग-अलग डिज़ाइन दिखाने का अनुरोध करता रहा। दुकानदार जब ऊपरी शेल्फ से कुछ सामान निकालने के लिए सिर ऊपर उठाकर देखने लगा, तभी युवक ने मौके का फायदा उठाया। उसने सामने रखे सोने के जेवरों के डिब्बे को उठाकर महिला को थमा दिया और दोनों बड़ी सहजता से दुकान से बाहर निकल गए।

कुछ ही मिनटों में वे दोनों ई-रिक्शा में सवार होकर मुख्य सड़क की ओर निकल गए। दुकानदार को चोरी की जानकारी तब मिली जब शाम को वह जेवरों की गिनती कर रहा था। तब उसने देखा कि सोने के गहनों वाला एक पूरा डिब्बा गायब है।

CCTV में कैद हुए सबूत

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक बड़ी सफाई से महिला साथी की मदद से डिब्बा उठाकर उसे थमा देता है। दोनों फिर आराम से निकल जाते हैं। दुकानदार ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है, जिससे जांच में मदद मिल रही है।

15 से 20 लाख रुपये के जेवर चोरी

पीड़ित राधेश्याम ने बताया कि चोरी हुए सोने के गहनों की कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपये है। उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दी और फुटेज सौंपे। उनका कहना है कि दुकान सिटी व सदर थाना के बीचोंबीच स्थित है, फिर भी इतनी निडरता से हुई यह चोरी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। जब मीडिया ने पुलिस का पक्ष जानना चाहा तो अधिकारियों ने बयान देने से मना कर दिया।

पहले ही दी गई थी चेतावनी

गौरतलब है कि हाल ही में झज्जर की पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री ने जिलेभर के ज्वैलर्स के साथ बैठक की थी और उन्हें चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर सावधान रहने और दुकानों में अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद इतनी नज़दीक से हुई यह चोरी न सिर्फ पुलिस चौकसी पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि शहर के व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है।

शहर के ज्वैलर्स में चिंता

इस घटना के बाद झज्जर के व्यापारिक संगठनों ने भी अपनी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि सिटी एरिया में लगातार छोटे-बड़े अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस रात और दिन के गश्त को बढ़ाए, ताकि बाजार क्षेत्र सुरक्षित रह सके।

 

Advertisement
Tags :
Haryana CrimeJhajjar Gold Theftज्वैलर्स चोरीझज्जरराधेश्याम ज्वैलर्ससीसीटीवी फुटेजसोने के जेवरातहरियाणा पुलिस
Show comments