स्मार्ट सिटी को बना दिया ‘कूड़ाग्राम’: वर्धन यादव
प्रदेश की आर्थिक राजधानी और साइबर सिटी कहलाने वाले गुरुग्राम की दुर्दशा पर कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष वर्धन यादव ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का सपना दिखाने वाली सरकार ने गुरुग्राम को ‘कूड़ाग्राम’ में बदल दिया है। गंदगी, टूटी सड़कें और जलभराव से शहर का हाल बेहाल है, लेकिन मुख्यमंत्री खुद ग्रीवेंस कमेटी के चेयरमैन होने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा।
यादव ने कहा कि कुछ घंटों की बारिश पूरे शहर को तालाब में बदल देती है। कॉलोनियों और घरों तक पानी घुस जाता है, चौक-चौराहों पर वाहन तैरने लगते हैं। इसके बावजूद सरकार और प्रशासन मौन है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार होने के बावजूद गंदगी व जलभराव से निपटने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सफाई व्यवस्था इतनी चरमराई हुई है कि विदेशी नागरिकों को तक खुद आगे आकर कचरा उठाना पड़ा, पर सरकार की आंखें नहीं खुलीं। टूटी सड़कों और गहरे गड्ढों के कारण हादसे आम हो गए हैं। जनता टैक्स भरती है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर उसे कुछ नहीं मिलता।
यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का विकास केवल कागजों तक सिमटा है। धर्म के नाम पर राजनीति कर जनता को बरगलाया जा रहा है, जबकि गुरुग्राम की बदहाली सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।