कौशल कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन, भारी रोष
कर्मचारियों की मुख्य मांगों के बारे में शहरी ब्रांच व फिल्ड ब्रांच के जयकिशन शर्मा व आनंद श्योराण ने बताया कि इनमें से बहुत से कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड जारी नहीं किए हैं, जिससे ये कर्मचारी अपना इलाज करवाने में असमर्थ हैं। टर्म अपॉइंटी व मस्ट्रोल पर लगे कर्मचारियों काे पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिलने से इन कर्मचारियों के परिवार का गुजर बसर मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को केन्द्र के समान मकान भत्ता दिया जाए, आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए, कर्मचारियों को मिलने वाली एलटीसी का लाभ दिया जाए। कर्मचारी नेताओं ने सरकार को चेताया अगर समय रहते उपरोक्त मांगों का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरी में संगठन को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इसकी सारी जिम्मेदारी उच्च अधिकारी व प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर जिला कार्यालय सचिव चांदीराम कादयान, जिला प्रेस प्रवक्ता अमित जांगड़ा, शहरी ब्रांच के कोषाध्यक्ष सुखबीर गुर्जर, बजरंग लाल, संदीप, नरेश सोनी, विनोद पराशर, लख्मी, राममेहर, धूप सिंह, हरियाणा कौशल कर्मचारी राकेश, देवेन्द्र, नरेश, दीपक, अमित, सोमबीर, अंचल, अनिरूद्ध, जितेन्द्र, सुरेन्द्र, प्रदीप, जयसिंह, फिल्ड ब्रांच से सचिव सुरेन्द्र अत्री, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, संदीप, बीरबल, सन्नी शेखावत, राहुल भारद्वाज, अमित सहरावत, अमित पहल, संजय, कृष्ण, प्रदीप, राजेन्द्र, नन्दी आदि उपस्थित थे।