छह बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरीकॉम के घर में सेंध
शहर में छह बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरीकॉम के घर चोरी की वारदात हुई है। यह घटना 24 सितंबर की अल सुबह सेक्टर-46 स्थित मकान नंबर 300 में हुई। जानकारी अनुसार, मैरी कॉम पिछले तीन साल से यहां...
Advertisement
शहर में छह बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरीकॉम के घर चोरी की वारदात हुई है। यह घटना 24 सितंबर की अल सुबह सेक्टर-46 स्थित मकान नंबर 300 में हुई। जानकारी अनुसार, मैरी कॉम पिछले तीन साल से यहां रह रही थीं, लेकिन बीते दो हफ्तों से घर पर नहीं थीं। वह मेघालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई हुई हैं।
Advertisement
मौके पर क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस पहुंची और सबूत जुटाने में लगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। उनका दावा है कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement