लगातार बैठे रहने से बढ़ रही है बवासीर की समस्या : डाॅ. संजय सिंगला
विश्व बवासीर दिवस के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ कोलन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया (एसीआरएसआई) के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ कोलोरेक्टल एवं लेजर सर्जन डाॅ. संजय सिंगला ने कहा कि बदलती जीवनशैली, लगातार घंटों तक बैठकर काम करने की आदत, भोजन में फाइबर की कमी और पुराने कब्ज की समस्या के कारण बवासीर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस दौरान उन्होंने बवासीर की बढ़ती समस्या और इसके आधुनिक उपचार के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बवासीर एक आम समस्या है, जिसे अक्सर लोग शर्म या झिझक के कारण अनदेखा कर देते हैं। उन्होंने कहा कि बवासीर एक आम लेकिन अनदेखा की जाने वाली समस्या है। समय रहते उपचार लेने पर यह पूरी तरह नियंत्रण में आ सकती है। उन्होंने आधुनिक चिकित्सा के लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लेजर तकनीक से बवासीर का इलाज अब सुरक्षित, कम दर्द वाला और लगभग बिना कट-टांके संभव है। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखने पर तुरंत किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए। इस अवसर पर सिंगला हॉस्पिटल द्वारा लोगों को व्यावहारिक सुझाव दिए गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लघु सचिविालय के सामने स्थित सिंगला हॉस्पिटल में 30 नवंबर को एक नि:शुल्क गुदा रोग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
