सुसाइड मामले में एसआईटी का गठन, महिला को भेजा न्यायिक हिरासत में
रोहतक, 12 जुलाई (निस)
बहुचर्चित मगन सुसाइड मामले में निष्पक्ष जांच के लिए आईजी ने एसआईटी का गठन किया है। पुलिस ने आरोपी महिला और मृतक की पत्नी की रिमांड अवधि के दौरान चंडीगढ़ से उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिसे अब साइबर विशेषज्ञों की मदद से फोन का डाटा रिकवर पुलिस करवा रही है। इस मामले में अहम खुलासे होने की संभावना है। पुलिस ने आरोपी दिव्या को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सुनारिया जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि रिमांड के दौरान आरोपी दिव्या पुलिस को गुमराह भी कर रही थी। शनिवार को रिमांड के दौरान पुलिस की टीम आरोपी महिला को चंडीगढ़ लेकर पहुंची और फोन बरामद किया। उसके बाद पुलिस रोहतक पहुंची और उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया। दरअसल जिले के गांव डोभ निवासी मगन ने अपनी पत्नी दिव्या व उसके ब्वायफ्रेंड पर पैसे मांगने और जबरन परेशान करने के दबाव के चलते आत्महत्या कर ली थी और सोशल मीडिया पर वीडियों जारी कर पुलिस प्रशासन व राजनीतिक लोगों से न्याय की गुहार भी लगाई थी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था। दीपक को अग्रिम जमानत मिल गई थी, लेकिन दिव्या की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था, जिसके बाद गोवा पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर रोहतक पुलिस के हवाले किया।