जेल में डेढ़ फीट पानी में खड़े होकर बहनों ने भाइयों को बांधी राखी
जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जेल में बंदी व कैदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिये सैकड़ों की संख्या में बहनें पहुंची। इस दौरान काफी बहनें बंदी भाइयों को राखी बांधते...
सोनीपत जिला कारगार में शनिवार को एक-डेढ़ फीट पानी में खड़े होकर अपने भाइयों को राखी बांधतीं बहनें। -हप्र
Advertisement
जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जेल में बंदी व कैदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिये सैकड़ों की संख्या में बहनें पहुंची। इस दौरान काफी बहनें बंदी भाइयों को राखी बांधते हुए भावुक हो गई। वहीं जो महिला बंदी जेल में बंद है, उनके भाई भी बहनों से राखी बंधवाने के लिये जेल में पहुंचे। सुबह करीब 7 बजे से 11 बजे तक हुई झमाझम बारिश भी बहनों का हौसला कम नहीं कर पाई और बारिश के दौरान भी राखी बांधने आई बहनों की लाइन लगी रही। वह बात अलग है कि अधिक बारिश के चलते जेल परिसर में एक से डेढ़ फीट पानी भर गया। इसके बावजूद बहनों का जोश देखते ही बनता था।
जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार के बताया कि हरियाणा के महानिदेशक जेल आलोक कुमार राय के निर्देशानुसार जेल प्रशासन द्वारा ही राखी बांधने आई बहनों के लिये मिठाई, राखी व तिलक आदि का इंतजाम किया गया था। बहनों को बाहर से मिठाई, राखी व तिलक आदि लाने की जरूरत नहीं थी।
Advertisement
फोटो कैप्शन-3
सोनीपत जिला कारगार में शनिवार को एक-डेढ़ फीट पानी में खड़े होकर अपने भाइयों को राखी बांधतीं बहनें। -हप्र
Advertisement