मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद को हराकर सिरसा ने अपने नाम किया खिताब

हरियाणा राज्य वाटरपोलो प्रतियोगिता
बहादुरगढ़ में वाटरपोलो प्रतियोगिता की विजेता टीम के साथ हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री। -निस
Advertisement

हरियाणा राज्य वाटरपोलो प्रतियोगिता की मैन्स टीम का खिताब सिरसा ने जीत लिया है। सिरसा की टीम ने जींद की टीम को 4-2 के अंतर से हराकर गोल्ड मैडल हासिल किया। वहीं जींद की टीम को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। जींद ने दूसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में शाह सतनाम की टीम को 8-1 के अंतर से हराया। तीसरा स्थान करनाल की टीम ने हासिल किया है। करनाल ने सोनीपत टीम को 7-5 के अंतर से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया है। बहादुरगढ की एचएल सिटी स्थित चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के स्वीमिंग पूल पर मैन्स और वूमन्स टीमों के बीच वाटरपोलो के रोचक मुकाबले देखने को मिले। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सैंकड़ो खिलाड़ियों ने भाग लिया। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव और हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने कहा कि हरियाणा में तैराकी के साथ साथ वाटरपोलो को भी आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसलिए राज्य स्तर पर वाटरपोलो प्रतियोगिता के जरिए बेहतर खिलाड़ी तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रतिस्पर्धी माहौल मिलने से खेल और खिलाड़ियों को फायदा होता है। हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने भी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के साथ बातचीत की थी और उन्हे बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी थी। इस मौके पर वार वैटर्न महेन्द्र पहलवान, हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, देशी ढाणी के निदेशक सुनील खत्री, एनआईआई अनिल , बलवान काद्यान, सत्यनारायण, तैराकी कोच साई जाधव, पदमपाल, कृष्ण मुरारी और विशाल सहित काफी संख्या में खेल प्रशंसक मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments