मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सर छोटूराम ने बुलंद की थी किसानों की आवाज

जाट शिक्षण संस्थान में मनाई जयंती । प्रतिभाशाली छात्र सम्मानित
कैथल के जाट शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक आदित्य सुरजेवाला को सम्मानित करते समिति के प्रधान राजकुमार बेनीवाल, उप प्रधान बलजिंदर बनवाला, रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष बलकार नैन व अन्य। -हप्र
Advertisement

जाट शिक्षण संस्थान में सोमवार को दीनबंधु सर छोटूराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक आदित्य सुरजेवाला ने शिरकत की। शिक्षण संस्थान में पहुंचने पर जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रधान राजकुमार बेनीवाल, उप प्रधान बलजिंदर बनवाला, महासचिव एडवोकेट रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष बलकार नैन ने उनका स्वागत किया। कॉलेज में रहबर-ए-आजम दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार बेनीवाल ने अपने संबोधन में बच्चों को दीनबंधु सर छोटूराम की जीवनी पढ़कर उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। समिति महासचिव रश्मि ढुल ने शिक्षण संस्थान की वार्षिक लेखा-जोखा रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल के अब तक के विकासात्मक कार्यों का विवरण दिया। इस अवसर पर विधायक आदित्य सुरजेवाला ने अपने संबोधन में कहा कि रहबर ए आज़म दीनबंधु सर छोटूराम कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे, वे असाधारण प्रतिभा के धनी थे और वे हमारे लिए एक विरासत थे और रहेंगे। उन्होंने आजादी से पहले किसानों व दबे कुचले पिछड़े लोगों की आवाज को बुलंद किया। उपज का उचित भाव दिलवाया और लोगों को जागरूक करने के लिए जाट गजट अखबार निकाला। आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इसके साथ उन्होंने छात्रों को शिक्षा का अर्थ बताते हुए कहा कि शिक्षा का अर्थ व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास है। आदित्य सुरजेवाला ने संस्था में विकास के सहयोग के लिए 10 लाख रुपए की राशि का योगदान दिया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ-साथ मशहूर हरियाणवी गायक आजाद सिंह खांडा ने भी दीनबंधु सर छोटूराम पर अपनी विशेष प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सभी दान वीरों को सम्मान स्वरूप पटका व रहबर ए आजम दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ उन्होंने खेलों में व आज के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कॉलेज जाट हाई स्कूल समिति के उप प्रधान बलजिंदर बनवाला ने सभी का आभार प्रकट किया। प्राचार्य डॉ. दिनेश ढिल्लों व डॉ. संदीप धारीवाल ने कुशलता पूर्वक मंच संचालन किया। इस अवसर पर जाट हाई स्कूल सोसाइटी कार्यकारणी के सदस्य डॉ. सत्यवान माजरा, दलबीर कैरो, महावीर राविश, महावीर कुंडू, कुलदीप सिंह, विक्रम सौंगल, रजत रापडिय़ा, जसवीर मानस, राजपाल गुहणा, सनी चौशाला, स्वतंत्र पाल सिंह, कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश सिंह ढिल्लों, जाट आईटीआई प्राचार्य कुलदीप गोपेरा, जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य नरेश राणा, जाट शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल प्राचार्य पंकज गुप्ता व शिक्षण संस्थान के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments