मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विज्ञान प्रदर्शनी में सीहा, खोरी व पीथड़ावास स्कूलों ने मारी बाजी

आज का युग विज्ञान का युग है, वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए सभी को पर्यावरण का सजग प्रहरी बनना होगा। ये विचार डिप्टी डीईओ एवं डीपीसी राजेंद्र शर्मा ने शनिवार को सीहा स्कूल में व्यक्त किए। वे यहां खंड स्तरीय पर्यावरण...
रेवाड़ी के सीहा स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कृत करते मुख्यातिथि। -हप्र
Advertisement

आज का युग विज्ञान का युग है, वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए सभी को पर्यावरण का सजग प्रहरी बनना होगा। ये विचार डिप्टी डीईओ एवं डीपीसी राजेंद्र शर्मा ने शनिवार को सीहा स्कूल में व्यक्त किए। वे यहां खंड स्तरीय पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। प्रदर्शनी की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तंवर ने की तथा प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। प्रदर्शनी के जिला नोडल अधिकारी डीएमएस अशोक नामवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में खंड के करीब दो दर्जन विद्यालयों तथा मेजबान विद्यालय के डॉ सीवी रमन साइंस क्लब के शताधिक नन्हे वैज्ञानिकों ने पर्यावरण विषय पर नवाचारी मॉडल्स के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रदर्शनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहा की छात्रा यक्षरा ने प्रथम, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोरी की छात्रा वर्णिका ने द्वितीय,पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीथड़ावास के छात्र नैतिक ने तृतीय तथा रावमावि सीहा की छात्रा मीनाक्षी ने चतुर्थ (सांत्वना) पुरस्कार प्राप्त किया। समारोह में विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं के अलावा सभी प्रतिभागियों, जिला स्तर पर विजेता रही विद्यालय की कबड्डी टीम तथा पर्यावरण पेंटिंग के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

Advertisement
Advertisement