सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पूछताछ के लिए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को मानसा लाएगी पुलिस
यूएस से गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के बाद पंजाब पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए उसे मानसा लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल अनमोल बिश्नोई दिल्ली में एनआईए की रिमांड पर है।...
यूएस से गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के बाद पंजाब पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए उसे मानसा लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल अनमोल बिश्नोई दिल्ली में एनआईए की रिमांड पर है।
अनमोल बिश्नोई का नाम सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड सहित कई संगीन मामलों में सामने आ चुका है। वह सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से भी जुड़ा हुआ माना जाता है। मानसा पुलिस ने उसकी कस्टडी ट्रांसफर की तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि यह प्रक्रिया पूरी होने में लगभग एक महीना लग सकता है।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि अनमोल बिश्नोई को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आशंका जताई कि पूछताछ के बाद सरकार और पुलिस उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई न कर पाए। उनके अनुसार, पुलिस अब तक हत्याकांड की साजिश रचने वालों को पकड़ने में नाकाम रही है। बलकौर सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें रोजाना धमकियां मिल रही हैं, जबकि गैंगस्टर बेखौफ होकर धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं।

