चालान पेश करने आए एसआई के साथ मारपीट
न्यायालय परिसर में चालान पेश करने आए पुलिस के पीएसआई की कुछ वकीलों ने पिटाई कर दी। पीएसआई के साथ मारपीट करके उनकी वर्दी फाड़ी और नेम प्लेट तोड़ दी। घटना की जानकारी मिलते ही न्यायिक व साथ लघु सचिवालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया लेकिन तब तक वकील वहां से जा चुके थे। आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकलवाएगी। शहर थाना गोहाना में केस दर्ज किया गया। इसे पिछले दिनों बाइक सवार एक वकील का चालान काटने के दौरान हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा। मोहाना थाने में कार्यरत पीएसआई संदीप सोमवार दोपहर गोहाना में सोनीपत रोड स्थित न्यायिक परिसर में चालान पेश करने पहुंचे। वे अहलमद के कमरे में बैठे थे और चालान चेक करवा रहे थे। उसी समय कई वकील कमरे में आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि वकीलों ने उस पर थप्पड़-घूसे बरसाए और उन्हें आंख व कंधे पर गहरी चोट आई है। उनकी वर्दी फाड़ दी और नेम प्लेट तोड़ दी। इसके बाद वकील वहां से चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी बल के साथ न्यायिक परिसर के साथ में लघु सचिवालय पहुंचे। पीएसआई को अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया। उनकी शिकायत पर शहर थाना गोहाना में केस दर्ज किया गया।