गणेश महोत्सव मे सातवें दिन हुआ श्याम बाबा का जागरण
नारनौल के पटीकरा में श्री गोपाल सेवा समिति द्वारा 13 वें विशाल श्री गणेश महोत्सव के सातवें दिन मंगलवार रात्रि मे श्याम बाबा के जागरण का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष ललित गोयल ने बताया कि बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा श्याम बाबा का जागरण संपन्न हुआ। इससे पूर्व श्रीगणेश की 151 दीपों की भव्य महाआरती की गई। भव्य जागरण में जिसमें प्रसिद्ध गायिका ज्योति सरगम, कुल्तानपुर के धर्मेंद्र कुमार, नारनौल के अंकुर शर्मा एवं वेद प्रकाश सैनी ने श्याम बाबा, बजरंगबली एवं शेरावाली माता के भजनों से श्रद्धालुओं को भव्य भर कर दिया। जागरण के साथ ही समिति द्वारा कृष्ण सुदामा, बजरंगबली एवं श्याम बाबा की झांकियां भी दिखाई गई जिनको श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ. जितेंद्र भारद्वाज, अविनाश कुमार, कृष्ण मेहता, संजीव कुमार, बाबूलाल शर्मा, संदीप स्वामी, केशव यादव, वंश गोयल, दीपक सेन, सीटू शर्मा, मोहित यादव आदि मौजूद थे।
सुमित स्वामी, गोलू सेन, सनी शर्मा, राजीव सेन, ताराचंद शर्मा, संजय शर्मा, पिन्नी यादव, सुभाष सेन सहित गांव के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।