हर भक्त की पुकार सुनते हैं श्याम बाबा : पंकज जैन
लाइनपार स्थित प्राचीन श्री श्याम गुणगान मंडल द्वारा आर के फॉर्म में आयोजित तीसरे श्री श्याम भजनामृत महोत्सव में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ पंकज जैन ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने खाटू वाले श्याम बाबा की पूजा-अर्चना की और उपस्थित संतों से आशीर्वाद लिया।
डॉ पंकज जैन ने मत्था टेककर श्याम बाबा से समाज की खुशहाली की कामना भी की।
श्रद्धालुओं से डॉ पंकज जैन ने कहा कि खाटू वाले श्याम बाबा अपने हर भक्त की पुकार सुनते हैं। जो भी सच्चे मन से बाबा को याद करता है, उसके जीवन से संकट दूर होते हैं और घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है।
उन्होंने कहा कि श्याम बाबा का आशीर्वाद ही है कि लाखों-करोड़ों लोग उनकी शरण में आकर जीवन की कठिनाइयों से उबरते हैं। महोत्सव में पहुंचे डॉ पंकज जैन का आयोजकों ने पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
महोत्सव में देर रात तक भजन गायकों ने बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया।