Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए चलेगी शटल बस सेवा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के पदों की भर्ती को लेकर आगामी 26 व 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी) की गुरुग्राम जिला में व्यापक तैयारियां जारी हैं। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो यह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के पदों की भर्ती को लेकर आगामी 26 व 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी) की गुरुग्राम जिला में व्यापक तैयारियां जारी हैं। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो यह हम सबकी जिम्मेदारी है, डीसी अजय कुमार ने यह बात मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही। डीसी अजय कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जिला गुरुग्राम में प्रशासन की ओर से किये गए प्रबंधों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डीसी ने कहा कि सरकार के निर्देर्शों अनुरूप आगामी परीक्षा के दिन शनिवार व रविवार को किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का अवकाश नहीं रहेगा और सभी स्टेशन मैंटेन रखेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, सोहना के एसडीएम अखिलेश यादव, हिपा के एडिशनल कमिश्नर जितेंद्र कुमार, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर डा. नरेश कुमार, विशाल कुमार, जयवीर यादव, हितेंद्र शर्मा, सीटीएम सपना यादव, हिपा की संयुक्त निदेशक ज्योति नागपाल, टीएम रितू शर्मा, डीईओ इंदू बोकन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से गुरुग्राम सहित प्रदेश के सभी जिलों मे सामान्य पात्रता परीक्षा-2025 (सीईटी ग्रुप-सी) की तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रतिभागी परीक्षार्थियों के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हेल्प डेस्क स्थापित करने और परीक्षा केंद्र तक समय पर परीक्षार्थियों को पहुंचने के लिए संबंधित व्यवस्थाओं को भी पूरा करने के निर्देश दिए हैं। डीसी अजय कुमार ने कहा कि सीईटी परीक्षा के लिए गुरुग्राम जिले में 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 26 और 27 जुलाई को चार अलग-अलग सत्रों में आयोजित होने वाली परीक्षा के एक सत्र में 36,372 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। डीसी ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा में जिले में रोहतक, रेवाड़ी व सोनीपत आदि जिलों से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुचांने के लिए रूट बनाकर शटल सुविधा का प्रबंध भी किया गया है। लेजर वैली पार्किंग सेक्टर 29, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, राजीव चौक पार्किंग, मानेसर व गांव बुढेड़ा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी से दोनों दिन बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तक शटल बस सेवा चलेंगी।

Advertisement

Advertisement
×