हैंडबॉल मुकाबले में शुभम जैनपाल ने दिखाया दमखम
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में सीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, मुंढाल के कक्षा 9वीं के छात्र शुभम जैनपाल ने हैंडबॉल में शानदार प्रदर्शन किया और उसकी बदौलत टीम प्रथम स्थान पर रही। उसका स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रतियोगिता हिसार के लाडवा में हुई थी। विजेता छात्र के विद्यालय पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीनियर खेल प्रशिक्षक डी.पी. खेमचंद, कृष्ण बिसला, दीपक भाकर और निधि ने शुभम को सम्मानित किया। प्राचार्या प्रवेश ढुल ने शुभम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि विद्यालय और क्षेत्र दोनों के लिए गौरव की बात है। साथ ही उन्होंने भविष्य में और भी ऊंचाइयां छूने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र मान, प्राचार्या प्रवेश ढुल, एकेडमिक हेड ललित पूनिया, कोऑर्डिनेटर सुशीला भड, मंजू, गरिमा तथा एक्टिविटी इंचार्ज पूजा पपनेजा मौजूद थे।