Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसान हित में श्रुति चौधरी ने शुरू करवाये 7 प्रोजेक्ट

नारनौल, 15 जुलाई (हप्र) चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल क्लब के प्रधान एवं भाजपा नेता देवेंद्र हुडीना ने कहा कि प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने जिला महेंद्रगढ़ के किसानों के हित के लिए सात बड़े प्रोजेक्ट मंजूर करवाकर आज...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नारनौल, 15 जुलाई (हप्र)

Advertisement

चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल क्लब के प्रधान एवं भाजपा नेता देवेंद्र हुडीना ने कहा कि प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने जिला महेंद्रगढ़ के किसानों के हित के लिए सात बड़े प्रोजेक्ट मंजूर करवाकर आज उनका शिलान्यास भी कर दिया है, जिन पर 1400 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन प्रोजेक्टों के तैयार होने पर जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों की करीब साढ़े तीन हजार एकड़ से ज्यादा भूमि में जल संरक्षण और तालाबों के जरिए भू-जल रिचार्ज करने में भारी मदद मिलेगी। किसान कल्याण की ऐसी कई सौंगातें देकर उन्हें धन्य कर दिया है और इस कार्य के लिए यहां के किसान सदैव उन्हें अपनी पलकों पर बैठाकर रखेंगे। वरिष्ठ नेता देवेंद्र हुडीना ने बताया कि सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के प्रयासों से जिला के गांव पथरवा, जवाहरनगर तथा नंगला में जल संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट जाएंगे जाएं, जिनको जड़वा डिस्ट्रीब्यूटरी से जोड़ा जाएगा। इन पर 460 लाख रुपये खर्च होंगे और इससे लगभग 600 एकड़ भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। इसी प्रकार जड़वा में 258 लाख रुपये की लागत से नहरी पानी स्टोरेज के लिए वाटर टैंक का निर्माण करवाया जाएगा। इसका उपयोग फसलों में फव्वारों से सिंचाई करने, जल संरक्षण और भूमिगत जल के रिचार्ज करने में काम लिया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट से लगभग 450 एकड़ भूमि को फायदा होगा। गांव डालनवास में 150 लाख रुपये की लागत से ऐसा ही प्रोजेक्ट तैयार होगा। इससे फसलों में फव्वारा सिंचाई की जा सकेगी। माधोगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी से माधोगढ़ घाटी को पानी भेजने के लिए हाई डेन्सिटी पॉलीथिन की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही पंप हाउस बनाने एवं अन्य कार्य क्र साथ ही तीन वर्ष के लिए मरम्मत काम की भी मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट पर 146 लाख रुपये की लागत आएगी और माधोगढ़, डालनवास तथा राजावास की 650 एकड़ भूमि में जल संरक्षण के साथ भूमिगत जल को रिजार्चा किया जा सकेगा। माधोगढ़ ब्रांच से गांव मंढियाली के तालाब को पानी से भरने के लिए आरसीसी पाइपलाइन बिछाने के लिए मंजूरी दी गई है, जिस पर 26 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने आगे बताया कि सतनाली फीडर से गांव गढ़ी में तालाब को भरने के लिए एचडीपीई लाइन बिछाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर 237 लाख रुपये की लागत आएगी और इससे गढ़ी तथा बास गांव की करीब 400 एकड़ भूमि सिंचित हो सकेगी। देवेंद्र हुडीना ने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जांट पाली के क्षेत्र से बहने वाली दोहान नदी को रिचार्ज करने के लिए तैयार किए गए प्रोजेक्ट पर 121 लाख रुपये की लागत आएगी और इससे जांट एवं पाली की लगभग 850 एकड़ भूमि को रिचार्ज किया जा सकेगा। देवेंद्र हुडीना ने इन कार्यों के लिए सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी एवं सीएम नायब सैनी का आभार जताया।

Advertisement
×