श्रुति चौधरी ने सिंचाई विभाग की करोड़ों रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने आज भिवानी जिले में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न प्रोजेक्टों का शिलान्यास किया तथा लगभग आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने भिवानी की सेंट्रल मैकेनिकल वर्कशॉप के...
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने आज भिवानी जिले में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न प्रोजेक्टों का शिलान्यास किया तथा लगभग आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने भिवानी की सेंट्रल मैकेनिकल वर्कशॉप के मुख्य कार्यालय, उप कार्यालय गोदाम के पुनर्निर्माण को लेकर 3 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया वहीं तीन गांव कैरू, ढाणी माहूं व खावा में पाइप लाइन के लिए 60 लाख रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस मौके पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की बेहतर नीतियों के चलते एक नवम्बर से लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह मिलने शुरू हुए हैं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सकें। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के कुछ लोग बेवजह इन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रश्नचिन्ह उठा रहे हैं। उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं रहा है। उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना को ऐतिहासिक बताते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया। वहीं उन्होंने भिवानी जिले के तोशाम हल्के आधा दर्जन गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर निपटान के निर्देश दिए। इस अवसर पर शीशराम चेयरमैन, प्रदीप गोलागगढ़, दिलबाग सिंह, अमर सिंह एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन सुखबीर, बीडीसी वाइस चेयरमैन बिटू किरावड़, अनिल चेयरमैन सहित तमाम विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

