श्रीमद्भागवत जीवन को सार्थक बनाने की शिक्षा है : स्वामी गोवर्धन
खाकी बाबा मंदिर गली स्थित श्रीलाल महादेव अखाड़े वाले मंदिर परिसर में आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, गोवर्धन पूजा, महारास लीला और रुक्मिणी विवाह प्रसंग को समर्पित रहा, जिसमें श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर महंत चरण दास महाराज का विशेष सानिध्य रहा। कथा व्यास स्वामी गोवर्धन आचार्य महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल की चमत्कारी लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे भगवान ने बाल रूप में ही पूतना, शकटासुर, त्रिणावर्त जैसे राक्षसों का उद्धार किया और गोकुलवासियों की रक्षा की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की लीलाएं केवल चमत्कार नहीं बल्कि आध्यात्मिक शिक्षा और जीवन दर्शन की प्रेरणा हैं। स्वामी गोवर्धन आचार्य महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सुंदर, सरल और सार्थक बनाने की दिव्य शिक्षा है। कथा पांडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा महोत्सव 10 अगस्त तक रोजाना जारी रहेगा।