श्रीमद् भागवत गीता में है सभी ग्रंथों का सार : मेयर राजीव जैन
सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता में व्यक्ति की हर परेशानी व दुविधा का हल मिलता है। हिंदू धर्म में सभी ग्रंथों में सबसे श्रेष्ठ श्रीमद् भागवत गीता मानी जाती है, क्योंकि इसमें सभी ग्रंथों...
सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता में व्यक्ति की हर परेशानी व दुविधा का हल मिलता है। हिंदू धर्म में सभी ग्रंथों में सबसे श्रेष्ठ श्रीमद् भागवत गीता मानी जाती है, क्योंकि इसमें सभी ग्रंथों का सार है।
राजीव जैन ने शिव नगर स्थित भूरे बाबा मंदिर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर श्रद्धेया देवी देवकी को नमन कर आशीर्वाद लिया। जैन ने कहा कि श्रीमद् भागवत में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिए हैं और इन उपदेशों की मदद से भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को इस संसार का सत्य बताते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही प्राणी मात्र का कल्याण संभव है।
श्रद्धेया देवी देवकी ने अपने प्रवचनों भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जागृत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है।
इस मौके पर संगीतमय श्री मद् भागवत ज्ञान यज्ञ की आयोजन समिति द्वारा राजीव जैन का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान राकेश गोयल, सुभाष जिंदल, अशोक गुप्ता, पवन जैन, महावीर जिंदल, संजय जैन, नरेंद्र मित्तल, शंकर स्वरुप शास्त्री, संतोष ठाकुर समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

