समूहगान प्रतियोगिता में श्री रामा भारती स्कूल की टीम प्रथम
भाविप की विवेकानन्द शाखा की ओर से रविवार को शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय में हुई। कई स्कूलों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। सैनिक नगर स्थित श्री रामा भारती स्कूल ने प्रथम...
Advertisement
भाविप की विवेकानन्द शाखा की ओर से रविवार को शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय में हुई। कई स्कूलों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। सैनिक नगर स्थित श्री रामा भारती स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डीएवी स्कूल ने द्वितीय व अशोका इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान पाया। श्रीराम मंदिर औमेक्स सिटी के प्रधान एएस कौशिक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जबकि महिला महाविद्यालय प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल और उपप्रधान पवन जैन ने अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष मूलचन्द जोशी ने की।
Advertisement
Advertisement