कलश यात्रा से हुआ श्रीकृष्ण कथा का शुभारंभ
भिवानी में युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आज कलश यात्रा निकाली गई। स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी धाम मंदिर में आयोजित करवाई जा रही सात दिवसीय भागवत सप्ताह कार्यक्रम के तहत श्रीकृष्ण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ, जिसका समापन 3 सितंबर को होगा।कथा वाचक के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी शक्तिपुरी महाराज प्रवचन देंगी तथा अपनी मधुर वाणी और ज्ञान से भक्तों को भगवान कृष्ण की लीलाओं और भागवत कथा का महत्व समझाएंगी। इस आयोजन के सफल संचालन में श्री श्याम गुणगान मंडल भिवानी से मान सिंह यादव व सुभाष गर्ग, प्रवीण बासिया विशेष सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं। कलश यात्रा में मुख्य यजमान मनोज दीवान रहे। कार्यक्रम की शुरूआत कलश पूजन के साथ हुई, जो पुष्प वाटिका में आयोजित किया गया।
आज निकली कलश यात्रा, 2 सितंबर को होगा कथा का समापन
इस बारे में बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने बताया कि सात दिवसीय भागवत सप्ताह कार्यक्रम के तहत श्रीकृष्ण कथा का समापन दो सितंबर को होगा। इस दौरान प्रतिदिन शाम 3 बजे से 6 बजे तक श्री कृष्ण कथा, भागवत, भजन और बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
3 सितंबर को जलवा पूजन सांय 5 बजे हनुमान जोहड़ी धाम में होगा, वही इससे पूर्व दोपहर एक बजे जोगीवाला मंदिर से पालकी यात्रा भी शुरू की जाएगी, जो कि जोहड़ी धाम में मंदिर में पहुंचेंगी तथा वहां पर ठाकुर की स्नान व पूजा-अर्चना की जाएगी।
चरणदास महाराज ने कहा कि कार्यक्रम भिवानी के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जो लोगों को आध्यात्मिक शांति और भक्ति का अनुभव प्रदान करेगा। वही श्रीकृष्ण कथा के पहले दिन श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथा वाचक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी शक्तिपुरी महाराज ने श्रीकृष्ण कथा का महत्व बताते हुए कहा कि श्री कृष्ण कथा का महत्व आध्यात्मिक, दार्शनिक और सांस्कृतिक रूप से बहुत गहरा है। यह कथा न केवल एक भगवान की जीवनी है, बल्कि एक ऐसे आदर्श जीवन का सार है जो हमें हर परिस्थिति में सही मार्ग दिखाता है।
भिवानी के जगत सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भरा नामांकन पत्र