भिवानी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े चली गोलियां , मोखरा निवासी लवजीत गंभीर रूप से घायल
भिवानी कोर्ट परिसर में बृहस्पतिवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब चाय के खोखे के पास बैठे एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने दनादन चार गोलियां चला दीं। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलीबारी की यह घटना कोर्ट और वकीलों के चैंबर्स के बीच हुई, जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।
लवजीत की पीठ में लगी दो गोलियां, भिवानी कोर्ट परिसर में हड़कंप, घायल पीजीआई रेफर
घायल युवक की पहचान रोहतक जिले के मोखरा गांव निवासी लवजीत के रूप में हुई है। हमले के बाद उसे तुरंत चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल, भिवानी में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमलावरों में से एक के हाथ में पिस्तौल थी, जिसने लगातार चार फायर किए, जिनमें से दो गोलियां लवजीत की पीठ में लगीं। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने लिया भिवानी कोर्ट परिसर का जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार और सेशन जज मौके पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल से चार गोलियों के खाली खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तुरंत कोर्ट परिसर को सील कर दिया और घटनास्थल पर भीड़ को हटाया गया। डीएसपी हेडक्वार्टर महेश कुमार ने बताया कि जिले में नाकेबंदी कर दी गई है और कई टीमें जांच में जुटी हुई हैं। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही गोलीबारी के कारणों का खुलासा हुआ है।
गोलियां चली, गाड़ियों में तोड़फोड़
राजनीतिक बयानबाजी शुरू, कांग्रेस ने साधा निशाना
घटना के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष (शहरी) प्रदीप गुलिया जोगी ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है।
"जिस स्थान को न्याय का मंदिर कहा जाता है, जहां जज, वकील और पुलिसकर्मी भारी संख्या में रहते हैं, वहां इस तरह की फायरिंग होना और आरोपी का फरार हो जाना सरकार और प्रशासन की विफलता को दर्शाता है।" – प्रदीप गुलिया जोगी
यह घटना एक बार फिर कोर्ट परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। जहां दिन में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहता है, वहां इस तरह खुलेआम फायरिंग होना गंभीर चिंता का विषय बन गया है।