Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसी में शॉर्ट सर्किट से परिवार की तीन जिंदगियां बुझीं, बेटा घायल

बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सूरजकुंड रोड स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सोमवार अल सुबह बड़ा हादसा हो गया। पहली मंजिल पर लगे एसी में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई, जिसकी लपटों और घने धुएं में दूसरी मंजिल पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बड़खल की ग्रीन फील्ड कॉलोनी के फ्लैट में लगी आग को देखते लोग। (इनसेट) हादसे में जान गंवाने वाला परिवार। -हप्र
Advertisement

बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सूरजकुंड रोड स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सोमवार अल सुबह बड़ा हादसा हो गया। पहली मंजिल पर लगे एसी में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई, जिसकी लपटों और घने धुएं में दूसरी मंजिल पर रहने वाले शेयर मार्केट कारोबारी सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजैन की दम घुटने से मौत हो गई। परिवार का बेटा आर्यन गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।

पहली मंजिल पर रहने वाली रितु मलिक ने बताया कि करीब सवा तीन बजे अचानक नींद खुली तो एसी में आग लगी देखी। देखते ही देखते लपटें पूरी मंजिल तक फैल गईं। उन्होंने तुरंत परिवार को जगाया और दमकल व पुलिस को सूचना दी। इस बीच धुआं दूसरी मंजिल तक भर गया। सचिन कपूर ने पत्नी और बेटी संग छत की ओर भागने की कोशिश की, मगर वहां का दरवाजा बंद था। अफरा-तफरी में उनका दम घुट गया। घटना के दौरान सचिन का बेटा आर्यन कमरे में जाग रहा था। पड़ोसी मयंक ने साहस दिखाते हुए छत के रास्ते गेट तोड़ा और आर्यन को बाहर निकाला। शीशा चुभने से उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया। बाद में पुलिस और दमकल कर्मियों ने सचिन, रिंकू और सुजैन को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

बिल्डिंग की वायरिंग पर उठे सवाल

रितु मलिक के मुताबिक फ्लैट की वायरिंग शुरू से ही खराब थी। उन्होंने बिल्डर से इसे बदलने की मांग की थी, लेकिन अनदेखी कर दी गई। यही वजह बनी कि पांच साल से यहां रह रहा कपूर परिवार असमय काल का ग्रास बन गया। सचिन के भाई नितेश कपूर, जो पास ही रहते हैं, ने बताया कि उनका परिवार पांच साल पहले सेक्टर-37 से ग्रीन फील्ड शिफ्ट हुआ था। बढ़ते परिवार को देखते हुए दोनों भाइयों ने यहां नया घर लिया था।

चौथी मंजिल पर फंसे 7 लोगों को पुलिस ने सुरक्षित निकाला

ग्रीन फील्ड चौकी पुलिस ने चौथी मंजिल पर फंसे रजत गोयल और उनके परिवार सहित सात लोगों को छत के रास्ते सुरक्षित निकाला। धुआं फैलने के बाद यह परिवार बालकनी में चला गया था, जिससे उन्हें सांस लेने का मौका मिला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर सचिन का परिवार समय रहते बालकनी की ओर चला जाता तो उनकी जान बच सकती थी। लेकिन चोरी की घटनाओं के चलते छत का दरवाजा हमेशा बंद रखा जाता था और चाबी चौथी मंजिल पर थी। धुएं के बीच उसे ढूंढना संभव नहीं हो सका।

Advertisement
×