मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़कों को कूड़ा घर न बनायें दुकानदार : राजीव जैन

मेयर राजीव जैन ने कहा कि कारों व अन्य वाहनों पर फिल्म लगाने समेत अन्य एसेसरीज बेचने वाले दुकानदार सड़कों पर गंदगी न फैलाएं। अकसर देखने में आया है कि कार पर एसेसरीज लगाने के बाद बचे हुए टुकड़े सड़क...
सोनीपत नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को दुकानदारों के साथ बैठक करते मेयर राजीव जैन और कमिश्नर हर्षित कुमार। -हप्र
Advertisement

मेयर राजीव जैन ने कहा कि कारों व अन्य वाहनों पर फिल्म लगाने समेत अन्य एसेसरीज बेचने वाले दुकानदार सड़कों पर गंदगी न फैलाएं। अकसर देखने में आया है कि कार पर एसेसरीज लगाने के बाद बचे हुए टुकड़े सड़क पर ही पड़े रहते हैं जो विजिबल कूड़े के रूप में शहर को बदरंग बनाते हैं।

यह चर्चा कार घर मालिकों व निगम अधिकारियों के बीच नगर निगम में आयोजित बैठक में की गई। बैठक में मेयर राजीव जैन ने कहा कि सोनीपत को इंदौर जैसा स्वच्छ सुंदर शहर बनाना है तो प्रत्येक नागरिकों को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के साथ-साथ सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि जब हम अपने घरों में कूड़ा नहीं रख सकते तो फिर सड़कों को कूड़ा घर न बनायें।

Advertisement

निगम कमिश्नर हर्षित कुमार ने कहा कि हम सख्ती की बजाय आपसी संवाद से स्वच्छता अभियान को कामयाब बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में मुरथल रोड पर एक कार घर का एक ट्राली कचरा नाले में जमा मिला है। दुकानदारों ने स्वच्छता अभियान में सहयोग देने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां सुबह की बजाय शाम को बाजारों में आएं तो हमारा कूड़ा सड़क पर दिखाई नहीं देगा।

Advertisement
Show comments