मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

परनाला में दुकानदार की गोली व चाकू मारकर हत्या

मृतक के बेटे ने गांव में रहने वाली युवती से किया था प्रेम विवाह
Advertisement

बहादुरगढ़ 29 जून (निस)

गांव परनाला में रविवार की सुबह एक दुकानदार की गोली व चाकू मारकर हत्या कर दी गई। गांव के ही 2 लड़कों व उनके साथियों पर हत्या का आरोप है। मृतक के बेटे से लव मैरिज करने वाली गांव में रहने वाली युवती के भाइयों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

मृतक की पहचान 58 वर्षीय सतबीर के रूप में हुई है। सतबीर की गांव में किरयाणा की दुकान है। रविवार की सुबह वह अपनी दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर हमलावर आए और उस पर गोलियां चला दी। वारदात को अंजाम देने के दौरान सतबीर पर चाकू और पत्थर से भी वार किया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की। डी.सी.पी. मयंक मिश्रा ने भी वारदात स्थल का जायजा लिया। मामले में सामने आया है कि कुछ महीने पहले सतबीर के बेटे ने पड़ोस में रहने वाली गांव की एक लड़की (भांजी ) से प्रेम विवाह किया था। तभी से दोनों परिवार में रंजिश है। परिजनों का आरोप है कि इसी रंजिश में लड़की के 2 भाई अपने साथियों के साथ सुबह दुकान पर आए और सतबीर की हत्या कर दी। परिजनों ने कहा कि लड़के ने गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया था।

तभी से रंजिश चल रही थी। सतबीर और उसके परिवार को जान का खतरा था। इसलिए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसका परिणाम ये है कि आज सतबीर की हत्या हो गई। वारदात सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है। बाइक पर सवार होकर हमलावर आए थे और इनमें से 2 युवकों ने सतबीर को गोलियां मारी, हालांकि सतबीर ने बचाव के लिए संघर्ष भी किया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।

मृतक के परिवार की महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस को शिकायत करने के बाद गंभीरता नहीं दिखाई, बल्कि ढिलाई बरती गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को परिजनों खूब खरी खरी सुनाई। वहीं पुलिस की कई टीमों ने आरोपियों को काबू करने के लिए भागदौड़ शुरू कर दी है। लाइनपार थाने के एस.एच.ओ. पवनवीर सिंह का कहना है कि मामले में जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement