मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

करोड़ों की शराब मिलने के मामले में दुकान का मैनेजर गिरफ्तार

करोड़ों रुपये की अवैध विदेशी शराब बरामद करने के मामले में पुलिस ने सरकारी अधिकृत शराब की दुकान के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी विभाग को सूचना प्राप्त हुई कि सिग्नेचर टॉवर मैसर्ज...
Advertisement

करोड़ों रुपये की अवैध विदेशी शराब बरामद करने के मामले में पुलिस ने सरकारी अधिकृत शराब की दुकान के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी विभाग को सूचना प्राप्त हुई कि सिग्नेचर टॉवर मैसर्ज सुरेंद्र की वॉइन शॉप पर बिना होलोग्राम एवं बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब इकट्ठी की गई है। वॉइन शॉप पर छापामारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा छापामारी करके सिग्नेचर टॉवर स्थित शराब की दुकान पर तलाशी की गई। दुकान के 2 कमरों से अवैध विदेशी शराब (इम्पॉर्टेड वॉइन) की कुल 3,921 पेटियां व 176 बोतलें विदेशी शराब बरामद की गई। इस मामले की जांच के बाद बृहस्पतिवार को एक आरोपी को काबू किया गया। आरोपी की पहचान अजय (26) निवासी गांव नाधौरी, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई। आरोपी वॉइन-शॉप पर मैनेजर के पद पर नौकरी करता है और इसकी की देखरेख में विदेशी शराब रखी हुई थी।

Advertisement
Advertisement
Show comments