मेडल जीतकर लौटे निशानेबाज अनमोल का किया अभिनंदन
अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज एवं फरीदाबाद नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अनमोल जैन का शुक्रवार को उनके घर पर वेदांता सोसायटी सेक्टर-2 बल्लभगढ़ पहुंचने पर शहर के राजनेताओं व पार्षद समेत अन्य लोगों ने अभिनंदन किया। अनमोल जैन शुक्रवार दोपहर कजाखिस्तान के शिमकेंट शहर से 10 मीटर एयर पिस्टल में सिलवर मेडल जीतकर घर लौटे थे। सबसे पहले उनके छोटे दादा राजेंद्र जैन प्रमोद जैन व उनकी दादी दर्शना जैन ने घर पर आकर अनमोल को बधाई दी। इसके बाद पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा, पार्षद योगेश शर्मा, युवा कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज, टेक चंद शर्मा समेत सोसायटी निवासी एवं उद्योगपति योगेश कुमार बंसल, कमल कुमार गुप्ता, टिंकू गुप्ता सहित ने अनमोल जैन के निवास पर पहुंचकर उन्हें शॉल पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया। अनमोल जैन ने कहा कि आगामी वर्षो में ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतना उनका जनून बन चुका है। उनके इस सफर में उनके कोच राकेश सिंह की कड़ी मेहनत है। परिवार की ओर से भी उन्हें हर संभव सहयोग मिल रहा है। उनके दादा स्वर्गीय उदयचंद जैन व दादी प्रभा देवी का भी सपना था कि उनका पोता ओलंपिक में देश के लिए पदक लाए। सितंबर में चाइना में 7 से 15 सितंबर तक होने वाले वर्ल्डकप में अनमोल जैन निशाना लगाएगा। कोच राकेश सिंह ने बताया कि अनमोल चाइना में भी देश का नाम रोशन अवश्य करेगा।