यूपीएससी की रिजर्व लिस्ट में शिवानी चौधरी को मिला चौथा रैंक
यूपीएससी द्वारा जारी 114 अभ्यर्थियों की रिजर्व लिस्ट में चरखी दादरी जिले के गांव नांधा की बेटी शिवानी चौधरी को चौथा रैंक मिला है। बेटी के चयन होने पर जहां ग्रामीणों व परिजनों ने खुशियां मनाई वहीं दादरी विधायक सुनील...
Advertisement
यूपीएससी द्वारा जारी 114 अभ्यर्थियों की रिजर्व लिस्ट में चरखी दादरी जिले के गांव नांधा की बेटी शिवानी चौधरी को चौथा रैंक मिला है। बेटी के चयन होने पर जहां ग्रामीणों व परिजनों ने खुशियां मनाई वहीं दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने बधाइयां देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि गांव नांधा की मूल निवासी शिवानी चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ व बाद में स्नातक दिल्ली से की है। शिवानी ने चंडीगढ़ से एलएलबी करके यूपीएससी की तैयारी की। पिता राम सिंह सीबीआई में एसपी हैं और परिवार के साथ चंडीगढ़ में ही रहते हैं। भाई एडवोकेट अमन कुमार ने बताया कि शिवानी का बचपन से ही देशसेवा के लिए यूपीएससी क्लीयर करने का सपना रहा है।
Advertisement
Advertisement
