ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फर्राटा दौड़ में शिवम, नंदिनी अपने-अपने वर्ग में अव्वल

हिसार, 1 मई (हप्र) सदलपुर गांव में एक दिवसीय जिला जूनियर एथलैटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स हिसार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 16 से 20 वर्ष आयु वर्ग के 100 एथलीटों ने भाग लिया। एथलेटिक्स हिसार के महासचिव मनोज...
Advertisement

हिसार, 1 मई (हप्र)

सदलपुर गांव में एक दिवसीय जिला जूनियर एथलैटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स हिसार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 16 से 20 वर्ष आयु वर्ग के 100 एथलीटों ने भाग लिया। एथलेटिक्स हिसार के महासचिव मनोज कड़वासरा और वरिष्ठ सह सचिव राजू कनोह ने बताया कि च चैम्पियनशिप के दौरान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम का चयन किया गया। राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 3 व 4 मई को नरवाना में होगी। 100 मीटर दौड़ में लड़के के वर्ग में शिवम प्रथम रहे। जबकि द्वितीय प्रदीप, तृतीय अक्षय। 200 मीटर लड़के में प्रथम राहुल, द्वितीय जतिन, तृतीय शिवम। 400 मीटर लड़के में प्रथम आर्यन, द्वितीय सोनू, तृतीय कर्मपाल। 800 मीटर लड़के में प्रथम विकास, द्वितीय मनदीप, तृतीय अकंज। 100 मीटर लड़कियां में प्रथम नंदनी, द्वितीय दीपिका, तृतीय प्रीति। 200 मीटर लड़कियां में प्रथम पूनम, द्वितीय नंदनी, तृतीय दीक्षा। 400 मीटर लड़कियां में प्रथम रितिका, द्वितीय नवीना, तृतीय निशा। 1500 मीटर लड़कियां में प्रथम रितिका, द्वितीय गिनी, तृतीय सोनी। शॉटपुट लड़के में प्रथम राजेश, द्वितीय अंकित, तृतीय कपिल। शॉटपुट लड़कियां में प्रथम दीक्षा, द्वितीय श्रुति, तृतीय रितिका। डिस्कस थ्रो लड़कियां में ओसीन प्रथम, कुसुम द्वितीय, खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

 

Advertisement