शर्ट के बटन बने परीक्षा में बाधा : दिव्यांग युवक को नहीं देने दी गई सीईटी
हिसार के गांधी नगर मंगाली निवासी दिव्यांग युवक प्रदीप को सीईटी परीक्षा में केवल इसलिए प्रवेश नहीं करने दिया गया क्योंकि उसने चिट बटन वाली शर्ट पहनी थी। उसका परीक्षा केंद्र ब्लूमिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 27 जुलाई की...
Advertisement
हिसार के गांधी नगर मंगाली निवासी दिव्यांग युवक प्रदीप को सीईटी परीक्षा में केवल इसलिए प्रवेश नहीं करने दिया गया क्योंकि उसने चिट बटन वाली शर्ट पहनी थी। उसका परीक्षा केंद्र ब्लूमिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 27 जुलाई की सायंकालीन शिफ्ट में था।
प्रदीप ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों और स्टाफ ने उसे परीक्षा हॉल में जाने से रोक दिया। उसने मौके पर शर्ट बदलने की पेशकश की, यहां तक कि अन्य परीक्षार्थियों ने भी अपनी शर्ट देने की कोशिश की, लेकिन स्टाफ ने न सुनी और उसे जबरन वहीं बैठा दिया। प्रदीप का कहना है कि उसके साथ धक्का-मुक्की भी की गई और एंट्री का समय बीतने के बाद उसे लौटा दिया गया।
Advertisement
40 प्रतिशत दिव्यांगता के बावजूद उसने पिछली सीईटी में 65 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए थे। अब वह शासन-प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।
Advertisement