Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शेर सिंह यादव ने देश की रक्षा में दिया सर्वोच्च बलिदान : सरोज राठी

पुण्यतिथि पर बालौर में कार्यक्रम आयोजित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में शेर सिंह यादव की प्रतिमा को नमन करतीं चेयरपर्सन सरोज राठी व ग्रामीण। -निस
Advertisement

1962 के रेजांगला युद्ध में शहादत देने वाले वीर शेर सिंह यादव की पुण्यतिथि पर मंगलवार को गांव बालौर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, पूर्व सैनिक व समाजसेवी शामिल हुए। सभी ने शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में शहीद की पुत्री कमला भी विशेष रूप से मौजूद रहीं, जिनका ग्रामीणों ने सम्मान किया।

कार्यक्रम में नगर परिषद बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन सरोज राठी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि शहीद शेर सिंह यादव ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। गांव की हर आवश्यकता और विकास कार्य में मैं ग्रामीणों के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी। कार्यक्रम का संचालन धर्म सिंह यादव ने किया। उन्होंने रेजांगला की लड़ाई की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी रमेश राठी, मनमोहित गुप्ता, पूर्व सैनिक संगठन बहादुरगढ़ के प्रधान श्रीनिवास छिकारा, राजवीर, तारीफ सिंह, रणधीर, धनराज दलाल, धर्मवीर कादियान, पवन कोच, हुकम, सोमपाल, श्रीभगवान, भूपेंद्र रोहिल्ला, जयभगवान, सुरेश, त्रिवेणी, पूर्व सैनिक संगठन बहादुरगढ़ के सदस्यों के अलावा ग्रामीण शिवकरण, राजवीर मास्टर, जयपाल, कृष्ण, धर्मवीर, कमल सिंह, तकदीर सिंह, फौजी नाथूराम, कमला, शिक्षा, दयावती, निर्मला व राजबाला शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×