पुलिस मुठभेड़ में शार्प शूटर को लगी गोली, गिरफ्तार
बदमाश दीपक उर्फ भानजा हत्याकांड में शार्प शूटर गांव गुढ़ा के राहुल को एसटीएफ करनाल की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। राहुल के गोहाना में होने की जानकारी के मिलने बाद एसटीएफ जब उसे काबू करने रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित बड़ौता बाईपास के पास पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव में कार्रवाई की और उसके पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया। बदमाश को भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया। राहुल पानीपत के कुख्यात गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू गैंग से जुड़ा है। उस पर हत्या व लूट समेत 10-11 केस दर्ज हैं। कुमासपुर में 27 फरवरी को गांव गुहणा के दीपक उर्फ भानजा की 14 गोली मारकर हत्या की थी। मुरथल के मंदीप पर भी जानलेवा हमला किया गया था। इस वारदात में गांव गुढ़ा का राहुल भी आरोपी था। वह वारदात के बाद से पुलिस पकड़ से बाहर चल रहा था। एसटीएफ करनाल की टीम को बुधवार रात को शार्प शूटर राहुल के गोहाना में रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित बड़ौता बाईपास के पास होने का इनपुट मिला। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। एसटीएफ की टीम उसे काबू करने के लिए पहुंची। वह पुलिस को देखकर बाईपास से गांव बड़ौता की तरफ भाग लिया। उसने पुलिस पर दो राउंड फायर किए। एसटीएफ की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन राउंड फायर किए। राहुल के पैर में गोली लगने के बाद उसे काबू कर लिया गया।