लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शॉर्प शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
स्पेशल टॉस्क फोर्स ने गुरुग्राम में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 25 हजार रुपये का इनामी शॉर्प शूटर रोहित को गिरफ्तार कर लिया। मुठेभड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश रोहित घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत के कारण उसे रोहतक रेफर कर दिया गया। रोहित के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले में विभिन्न थानों में दर्ज हैं। रविवार को एसआईटी गुरुग्राम के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र चौहान ने बताया कि एसआईटी को सूचना मिली थी कि रोहित फरीदाबाद रोड के आसपास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। पुलिस ने गांव बालियावास के पास नाका लगा दिया।प ुलिस ने रोहित को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान रोहित गोली लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को काबू कर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।