भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और नांगल चौधरी क्षेत्र में भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश किया। विशेष टीम में उपनिदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र वर्मा, जिला चिकित्सा...
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और नांगल चौधरी क्षेत्र में भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश किया।
विशेष टीम में उपनिदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र वर्मा, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशांक अवस्थी ने इस बारे में बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मौके से अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच में प्रयुक्त उपकरण एवं सामग्री बरामद की गई। जिसमें एक मोटरसाइकिल, एक टैब व वायरलेस यूएसजी, एक ओर मोटरसाइकिल तथा आरोपी के मोबाइल फोन व नकद राशि बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन उपकरणों की मदद से खेतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करता था। टीम ने मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। विशेष टीम में जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी, एचसी पवन कुमार, पुरेंद्र कुमार शामिल थे।
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दी बधाई
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने इस सफल अभियान के लिए टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ पूरी गंभीरता और कठोरता से कार्य कर रही है। भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखे जाएंगे और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे लिंग जांच एवं भ्रूण हत्या जैसी गतिविधियों के विरुद्ध जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन को दें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में लिंग अनुपात सुधारने और भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के नेतृत्व में विभिन्न जिलों में निगरानी, छापेमारी और जन-जागरूकता अभियानों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। सरकार की सख्त नीति और जागरूकता अभियानों का सकारात्मक प्रभाव प्रदेश में देखने को मिल रहा है।

