ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेवली गांव के स्कूल में नहीं मूलभत सुविधाएं

होडल, 5 मई (निस)उपमंडल होडल के सेवली गांव स्थित सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सेवली गांव स्थित सरकारी विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। विद्यालय...
 सेवली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भरा पानी। -निस
Advertisement
होडल, 5 मई (निस)उपमंडल होडल के सेवली गांव स्थित सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सेवली गांव स्थित सरकारी विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। विद्यालय में पर्याप्त कमरे तक भी उपलब्ध नहीं हैं। जो कमरे हैं, उनकी छत से बारिश में पानी टपकता है। विद्यालय के प्राइमरी विंग की चारदीवारी व गेट न होने के कारण अावारा पशु परिसर में आ जाते हैं। जनसंवाद कार्यक्रम में तत्कालीन मंत्री मूलचंद शर्मा के सेवली गांव में आगमन पर ग्रामीणों द्वारा इस विद्यालय के बारे में अनेक मांगें रखी गयी थीं जिनको सरकार द्वारा अभी तक पूरा नहीं किया गया है। वहीं, विद्यालय प्रिंसिपल श्याम सुन्दर सैनी का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालय की समस्याओं से लिखित में अवगत करा दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल का कहना है कि प्रिंसिपल द्वारा दी गई मांगों को मंजूरी के लिए सरकार को भेज दिया गया है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद विद्यालय की मांगों को पूरा किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement