Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घरों में घुसा सीवरेज का पानी, बीमारी का खतरा

दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित आईएमटी के गांव आसलवास में भारी वर्षा के साथ-साथ ओवरफ्लो सीवरेज का गंदा पानी गांवों व घरों में घुस गया है। लोगों को बीमारी फैलने का खतरा दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित आईएमटी के गांव आसलवास में भारी वर्षा के साथ-साथ ओवरफ्लो सीवरेज का गंदा पानी गांवों व घरों में घुस गया है। लोगों को बीमारी फैलने का खतरा दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे एचएसआईआईडीसी कार्यालय को ताला लगा देंगे और रोड जाम करेंगे।

गांव आसलवास के ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 15 दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। वर्षा के पानी से पहले ही गांव डूबा हुआ है। लेकिन एचएसआईआईडीसी की लापरवाही के कारण वहां के सीवरों का गंदा बदबूदार पानी भी गांव व घरों में घुस रहा है। गांव के चारों ओर कई फीट पानी जमा होने कारण आना-जाना भी बंद हो गया है। सरपंच प्रतिनिधि धर्मबीर ने कहा कि रोषित ग्रामीणों ने मंगलवार को एकजुट होकर रोड जाम करने का प्रयास किया। लेकिन सूचना मिलते ही कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

Advertisement

एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को ग्रामीणों व महिलाओं ने खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि 15 दिनों से ग्रामीण मुसीबत झेल रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। अधिकारियों ने जब समाधान का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि दो दिनों में आईएमटी की फैक्ट्रियों से निकल रहे गंदे पानी को नहीं रोका गया तो वे हाइवे को जाम कर देंगे और विभाग के कार्यालय को ताला लगा देंगे। जरूरत पड़ी तो वे अनिश्चिकालीन धरना भी शुरू करेंगे। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी भारी रोष दिखाई दिया कि एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने समस्या का समाधान करने के लिए गांव का गंदा रसायनयुक्त पानी पम्प लगाकर नहर में डालना शुरू करके एक नई समस्या को खड़ा

कर दिया।

Advertisement
×