कर्मचारियाें की हड़ताल से सीवरेज व्यवस्था चरमराई
शहर में सीवर की सफाई करने वाले कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे में शहर में सीवरेज व्यवस्था चरमरा गई है। शहर में जगह-जगह सीवरेज का पानी सड़कों पर बहने लगा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें कई माह से सैलरी नहीं मिल रही है। हड़ताल के चलते शहर में जैन धर्मशाला के सामने, सीआईए रोड, मोहल्ला कोलियान, स्टेडियम के पास श्याम कालोनी, श्याम मंदिर रोड, बस स्टैंड से सीताराम मैरिज पैलेस की ओर आने वाले रास्ते, पुरानी सराय, मोहल्ला शिवाजी नगर, पुरानी कचहरी के पास सहित शहर के अनेक मोहल्लों में सीवरेज ओवरफ्लो हो रहे हैं। सूबे सिंह, देशराज ने बताया कि जेई ने 22 सीवरमैन की पोस्ट में लगाकर उनको ट्रांसफर करा दिया। जबकि वे यहां 14 साल से काम कर रहे हैं, मगर उनको पक्का तक नहीं किया जा रहा है। एक युवक ने यहां पर अधिकारियों से बहस की तो उसको हटा दिया। 11 सीवरमैन व तीन पंप ऑपरेटर हड़ताल पर बैठे हैं। इस बारे में सूबे सिंह ने बताया कि उन्हें 15 तारीख तक भी सैलरी
नहीं मिलती।