मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बजघेड़ा में 9 करोड़ से बिछेगी सीवरेज लाइन, काम शुरू 

गुरुग्राम, 2 जुलाई (हप्र) नगर निगम गांव बजघेड़ा में सीवरेज लाइन बिछायेगा। इस पर 9 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने रविवार को गांव में इस काम का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि नगर निगम में...
गुरुग्राम में रविवार को बादशाहपुर के निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद सभा को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 2 जुलाई (हप्र)

नगर निगम गांव बजघेड़ा में सीवरेज लाइन बिछायेगा। इस पर 9 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने रविवार को गांव में इस काम का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि नगर निगम में शामिल नए गांवों में सीवरेज, पेयजल आपूर्ति, सामुदायिक केन्द्र, चौपाल, सड़क एवं गलियों का निर्माण समेत मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने एजेंसी से तय समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में चौधरी रामपाल राणा, बल्लूराम, रतन राणा, बलबीर, राजन नंबरदार, सतबीर नंबरदार, महाबीर, मूलचंद राणा, दुली राणा, भरते, नफेसिंह, रिशाल राणा, सूबे राणा, टीका प्रजापत, धर्मपाल प्रजापत, राजिन्द्र वाल्मिकी, तारा मास्टर, हरीओम मास्टर, सूरजभान मास्टर, जयकिशन प्रजापत, बिटटू राणा, कर्मबीर, परमिन्द्र, रवि, सोनू, कुणाल, प्रवीण, रणदीप पंच, नैनसिंह, अनिल पंच मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
करोड़बजघेड़ाबिछेगीशुरू’सीवरेज
Show comments