वार्ड-29 में सीवर डी-सिल्टिंग का काम शुरू, विधायक ने की शुरुआत
गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने वार्ड-29 के 4/8 मरला क्षेत्र में सीवर डी-सिल्टिंग कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद उषा वर्मा, अर्जुन मंडल अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
शर्मा ने कहा कि यह कार्य क्षेत्रवासियों को स्वच्छ और सुचारु सीवर व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके पूर्ण होने से न केवल जलभराव की समस्या का समाधान होगा, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता और जनस्वास्थ्य की दृष्टि से भी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में सीवर लाइनों की सफाई एवं जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए लगातार कार्य जारी हैं। वार्ड 29 में चल रहा यह डी-सिल्टिंग कार्य लगभग 52 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह कार्य बकेट मशीन के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे कार्य अधिक प्रभावी और आधुनिक तरीके से पूरा होगा।
विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि सरकार और प्रशासन शहरवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में क्षेत्र में अन्य विकास कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे।स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इस कार्य से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जलभराव और सीवर जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।