ड्यूटी से लौट रही युवती से दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें
मोहाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शहर के एक माल में काम करती है। वह सोनीपत-गोहाना रोड पर बस से उतरकर करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर जाती थी। 6 नवंबर को भी युवती ड्यूटी के बाद रात को करीब साढ़े 8 बजे गांव के लिए निकली थी। वाहन से गोहाना रोड पर उतरकर पैदल घर की ओर जा रही थी।
पीड़िता ने परिजनों और ग्रामीणों को बताया कि रास्ते में मुंह पर कपड़ा बांधे युवक उसे जबरदस्ती खींच कर श्मशान भूमि की ओर ले गया। वहां हाथ-पैर बांध कर उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए युवती को नागरिक अस्पताल लेकर आई, जहां हालत खराब होने के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। फिलहाल पीड़ित का खानपुर कलां के मेडिकल कालेज के अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का मामला किया है।
आसपास की फैक्टरियों में पहुंची पुलिस
पुलिस ने आसपास की फैक्टरियों में पहुंचकर अनेक युवकों से पूछताछ की। युवती के साथ जोर-जबरदस्ती के दौरान आरोपी के शरीर पर बने निशान देखने के लिए कइयों के कपड़े भी उतरवाए गए। पुलिस ने युवती के गांव के दर्जनभर से ज्यादा युवकों से भी पूछताछ की है। कइयों को और थाने बुलाया गया है।
कई दिन से रैकी कर रहा था आरोपी
संभावना जताई जा रही है कि आरोपी स्थानीय निवासी था। वह युवती पर नजर रख रहा होगा। उसके आने के समय के बारे में भी जानता था। आरोपी आसपास के गांवों की बोली बोल रहा था। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने जांच के दौरान कई युवकों की आवाज भी रिकार्ड की है, ताकि युवती को सुनाकर जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
पुलिस प्रवक्ता ओमकार ने कहा कि मोहाना थाना पुलिस सहित कई अन्य टीमें मामलों की जांच कर रही है। कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
