माइनर टूटने से कई एकड़ सरसों की फसल जलमग्न
बाढ़डा के गांव लाड के पास सोमवार बडेसरा-झूपा माइनर टूट गई। जिसके कारण माइनर का पानी खेतों में फैल गया और कई एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। देर शाम सिंचाई विभाग के कर्मचारियों में कड़ी मशक्कत के बाद टूटे हिस्से को पाट दिया। माइनर से बडेसरा और झूपा गांवों के खेतों की सिंचाई होती है। नहर टूटने से किसान रामकुमार शर्मा, मनीराम, सुरेश, प्रदीप और रोहताश सहित कई किसानों की करीब 24 एकड़ में सरसों की फसलें डूब गईं। किसानों ने बताया कि माइनर टूटने की जानकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। शाम को विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टूटी माइनर को पाटने का काम पूरा किया। किसानों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि नहर की लंबे समय से सफाई नहीं की गई थी, जिससे मिट्टी और झाड़ियां जमा हो गईं। इसी कारण पानी का दबाव बढ़ा और नहर का किनारा टूट गया। किसानों ने प्रशासन से तुरंत नहर की मरम्मत कराने और फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे।
