श्री गणेश दास मंदिर में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
गांव कांटी के श्री गणेश दास जी के मंदिर में रविवार से 7 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ जनसेवा मंडल हरियाणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन बाछोदिया के भतीजे व युवा समाजसेवी यूविक बाछोदिया ने शिव पुराण ग्रंथ के सम्मुख कर दीप प्रचलित कर किया गया। इस मौके पर अटेली की पूर्व उप्रप्रधान एवं वर्तमान नगर पार्षद स्नेहलता, अजीत बाबूजी, महेंद्रगढ़ जिला परिषद के वार्ड नंबर 7 से जिला पार्षद एवं युवा नेता ठाकुर अजीत सिंह, अटेली नगर पालिका के पार्षद अशोक जांगिड़, सक्षम कौशिक, दक्ष शर्मा, दीपक जांगिड़ आदि उपस्थित थे। कथा का वाचन श्री चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश से पधारे श्री शिव महापुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू ने किया। उन्होंने कथा में श्री शिवमहापुराण का महात्म्य बताया। उन्होंने बताया कि भगवान शिव की कृपा उसी पर होती है जो भगवान राम के जीवन का अनुकरण करते हैं। कथा के पूर्व कथा के आज के यजमान रामकृपाल सिंह के नेतृत्व में श्री गणेश दास जी के मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई।