सेवा पखवाड़ा समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प: सोहन पाल सिंह
भाजपा महानगर कार्यालय में लगाया रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत वीरवार को भाजपा फरीदाबाद महानगर जिला कार्यालय, सेक्टर-2, बल्लभगढ़ में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान कुल लगभग 205 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
शिविर में जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, जिला प्रभारी कमल यादव, विधायक पं. मूलचंद शर्मा, प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री अनुराग गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी राजेश कौशिक, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक वशिष्ठ सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह ने कहा कि रक्तदान संसार में सबसे बड़ा दान है क्योंकि किसी मनुष्य द्वारा दिया गया रक्त आपातकाल में किसी दूसरे व्यक्ति की जीवन रक्षा कर सकता है। उन्होंने सभी से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की। सोहन पाल सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प है।
भाजपा हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का कार्य करती रही है और यह सेवा पर्व लगातार चलता रहेगा। स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई, उन्हें दवाइयां और उचित परामर्श प्रदान किया गया। सोहन पाल सिंह ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन को यादगार बनाने का अवसर है।