रक्तदान और पौधारोपण से मनाया सेवा पखवाड़ा
युवाओं में दिखा उत्साह
Advertisement
सेवा पखवाड़ा के तहत गांव बास पीएचसी सेंटर में भाजपा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाजपा युवा नेता अजय सिंधु मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और स्वयं भी रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित ये सेवा कार्य समाज को नई दिशा देने वाले हैं।
बास मंडल प्रधान सोनू सैनी और युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अमित बास ने बताया कि इस शिविर में युवाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान कर जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने का संकल्प लिया। इसी कड़ी में बास थाना परिसर में थाना प्रभारी मनदीप सिंह और अजय सिंधु के नेतृत्व में त्रिवेणी लगाई गई। इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पेड़ लगाने के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर अमित मोर, डाक्टर ईश्वर बडाला, आजाद शर्मा, शमशेर मोर, वीरेंद्र खांडा, प्रीति बडाला,नंबरदार शमशेर, सीताराम, राजेश चेयरमैन,कुलदीप, सोनू, मनजीत कुमारी आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement