कांवड़ियों के लिये सेवा शिविर का शुभारंभ
कोसली के वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव ने रविवार को अपने गांव नठेड़ा के शिव मंदिर प्रांगण में शिव भक्तों की सेवा के लिए लगाये गए शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सावन का मास...
Advertisement
कोसली के वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव ने रविवार को अपने गांव नठेड़ा के शिव मंदिर प्रांगण में शिव भक्तों की सेवा के लिए लगाये गए शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सावन का मास चल रहा है और सैकड़ों श्रद्धालु हमारे गांव व आसपास के क्षेत्रों से हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे हैं। इन कांवडिय़ों की सेवा हेतु शिवभक्तों ने शिविर लगाया है। इस मौके पर कै. महेन्द्र सिंह, रणबीर सिंह, कै. जोगेन्द्र सिंह, श्योचन्द, प्रमोद शास्त्री, बिरेन्द्र, सूबे सिंह, संजय राव आदि उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
×